मंडावा : पुलिस की और चलाए गए विशेष एक दिवसीय धरपकड़ अभियान के तहत हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर और चालानशुदा तथा सक्रिय अपराधियों को पकड़ा गया। थानाधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि सुबह से ही अभियान चला कर अवैध हथियार, आबकारी अधिनियम और आर्म्स अधिनियम में गिरफ्तार वारंटी, स्थाई वारंट घोषित, अपराधिक वांछित अपराधियों को दबोचा गया। एक दिवसीय अभियान के तहत 25 लोगों को अलग-अलग तीन टीम में गठित कर दस्तयाब किया। पुलिस ने पूर्व के सम्पति संबंधी/आबकारी अधिनियम में चालानशुदा अपराधी मुनेश, प्रमोद, सुनिल, अनिल, पंकज, सोयल, महेन्द्र सिंह, अभिषेक उर्फ सीताराम, बीरबल, सीताराम, केशर सिंह व नितेश समेत 12 को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर पाबंद किया गया।