[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गरीब की बेटी की शादी के लिए आगे आए लोग:लोगों ने अपने स्तर पर जुटाई राशि, 18 अप्रैल को होनी है शादी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गरीब की बेटी की शादी के लिए आगे आए लोग:लोगों ने अपने स्तर पर जुटाई राशि, 18 अप्रैल को होनी है शादी

गरीब की बेटी की शादी के लिए आगे आए लोग:लोगों ने अपने स्तर पर जुटाई राशि, 18 अप्रैल को होनी है शादी

उदयपुरवाटी : जैतपुरा में एक गरीब महिला की इकलौती बेटी की 18 अप्रैल को होनी है। परिवार की हालत देखकर कुछ सामाजिक संगठन और समाजसेवी लोग मदद करने के लिए आगे आए हैं। लोगों ने अपने स्तर पर शादी के लिए राशि जुटाई है।

जानकारी के अनुसार जैतपुरा निवासी मजदूर बाबूलाल मेघवाल की मौत पांच-सात साल पहले ही हो चुकी है। उसके घर में इकलौती बेटी निक्कू और उसकी मां नानची देवी हैं। कच्चे घर और एक छप्पर में रहने वाली नानची देवी लोगों के घरों में चौका बुहारी और मजदूरी करके जैसे तैसे अपनी बेटी निक्कू को पाल रही थी। बेटी बड़ी होने पर उसकी शादी की चिंता सताने लगी। बेटी की शादी 18 अप्रैल की तय कर दी और घर में खाने के लिए अनाज तक नहीं। उसने गांव के रिटायर्ड शिक्षक सरदार सिंह को अपनी मजबूरी बताई तो उन्होंने कुछ लोगों से मदद मांगी।

सोशल मीडिया पर परिवार की स्थिति की जानकारी मिलने के बाद मदद करने के लिए कुछ सामाजिक संगठन और समाजसेवी लोग आगे आने लगे हैं। सामाजिक संगठन बेसहारों की आवाज की तरफ से टेंट, खाना, डीजे, घोड़ी, दहेज व हलवाई की व्यवस्था की गई है। गोविंद सेवा समिति इंद्रपुरा के गोपाल महाराज के सानिध्य में उनके शिष्यों द्वारा 21 हजार रुपए नगद और कपड़े की व्यवस्था की गई है। चंवरा के कमल ग्रुप की ओर से 25 हजार रुपए और पांच टूम की व्यवस्था की गई है। द रॉयल ग्रीन याराना सेवा समिति की ओर से 11 हजार रुपए, चंवरा ग्रुप चौफूल्या की ओर से 4600 रुपए, बलवीर पीटीआई गिलों की ढाणी की ओर से 2100 रुपए व महेश शर्मा जैतपुरा ने 1100 रुपए की आर्थिक मदद की है। भगेरा के परमानंद दर्जी की टीम ने 14700 रुपए इस नेक काम के लिए जुटाए हैं

। इस मौके पर जैतपुरा सरपंच पवन वर्मा, नांगल के पूर्व सरपंच अर्जुनलाल वर्मा, रघुनाथपुरा के पूर्व सरपंच हरिराम मेघवाल, सरदार सिंह, शीशराम गुर्जर, नेतराम राठी, ओमप्रकाश सैनी परसावाला, गोपाल दास महाराज, पुष्पेंद्र दास, सुरेश गुर्जर धनावता, नत्थूराम, परमानंद दर्जी भगेरा, मुकेश मेघवाल मौजूद थे।

Related Articles