[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क हादसे में ग्राम विकास अधिकारी की मौत:शादी में जा रहे ग्रामसेवकों की बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क हादसे में ग्राम विकास अधिकारी की मौत:शादी में जा रहे ग्रामसेवकों की बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार घायल

राजस्थान के झुंझुनू जिले के भड़ौंदा कलां के पास सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. 5 लोग कार में सवार होकर एक शादी में जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें 1 की मौत हो गई और 4 घायल हो गए.

झुंझुनूं : शादी में जा रहे ग्राम विकास अधिकारियों की बोलेरा सोमवार रात भड़ौंदा कलां गांव के नजदीक गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई और पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक ग्राम विकास अधिकारी की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को जयपुर रेफर किया गया है। तीन का बीडीके अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हादसे के बाद बोलोरो हुई पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद बोलोरो हुई पूरी तरह क्षतिग्रस्त

पुलिस के मुताबिक यह हादसा भड़ौंदा कलां में पावर हाउस के नजदीक हुआ। भड़ौंदा कलां में ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह के भाई की शादी थी। उसमें शामिल होने के लिए झुंझुनूं से ग्राम विकास अधिकारी जा रहे थे। गांव में पावर हाउस के नजदीक सड़क पर गड्ढे में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए पेड़ से जा टकराई।

हादसे में ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु सिंह की मौत हो गई। देरवाला ग्राम विकास अधिकारी सुनील, इंडाली ग्राम विकास अधिकारी कंवरपाल सिंह, बाजला ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह, बाकरा निवासी मास्टर संजय थोरी घायल हो गए। घायलों को बीडीके अस्पताल लाया गया। सुनील को जयपुर रेफर किया गया। हादसे में खत्म हुआ अभिमन्यु सिंह जयपहाड़ी में कार्यरत था।

वह पिछले साल ही ग्राम विकास अधिकारी लगा था। सूचना पर जयपहाड़ी सरपंच प्रतिनिधि यशपाल भी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles