इलाज में लापरवाही का आरोप:परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर दिया धरना, बोले-नर्सिंग स्टाफ ने किया ऑपरेट
इलाज में लापरवाही का आरोप:परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर दिया धरना, बोले-नर्सिंग स्टाफ ने किया ऑपरेट
सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने विरोध जताया। परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे रहे। जिनका कहना था कि डॉक्टर की गैर मौजूदगी में इलाज किया गया।
घायल करणीराम के भाई राजेश ने बताया कि हॉस्टल में कांच लगाते समय उनके भाई के हाथ की नस कट गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पिपराली रोड पर प्राइवेट हॉस्पिटल में लाया गया। यहां नर्सिंग स्टाफ के द्वारा उनके भाई का इलाज किया गया।
इलाज के दौरान वहां पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसके बाद जब हमने मामले को लेकर अवगत करवाया तो अस्पताल प्रशासन ने पहले तो वीडियो दिखाने की बात कही लेकिन वीडियो नहीं दिखाया। ऐसे में घायल करणीराम और उनके परिजन अस्पताल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। जो देर रात तक धरने पर बैठे रहे।
राजेश का कहना है कि यदि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है तो वह माफी मांगे। ऐसा आज तो हमारे साथ हुआ है यदि भविष्य में और किसी के साथ होता है तो क्या होगा। इससे यदि किसी की जान चली जाए तो कितना खतरनाक होगा। सूचना मिलने के बाद उद्योग नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1973553


