[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कल अमराराम का सीकर में रोड शो:इंडिया गठबंधन बोला- पीएम की विदाई का समय आ गया, तानाशाही नहीं चलेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कल अमराराम का सीकर में रोड शो:इंडिया गठबंधन बोला- पीएम की विदाई का समय आ गया, तानाशाही नहीं चलेगी

कल अमराराम का सीकर में रोड शो:इंडिया गठबंधन बोला- पीएम की विदाई का समय आ गया, तानाशाही नहीं चलेगी

सीकर : लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियों ने सीकर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इंडिया गठबंधन के कोर कमेटी के सदस्य किशन पारीक ने कहा कि सीकर में इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार किसान नेता अमराराम व भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के बीच में सीधा मुकाबला है।

सीकर में अमराराम का जनसंपर्क अभियान पूरा हो गया है। अभियान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक सहित सभी विधानसभाओं के विधायक, जनप्रतिनिधि व तमाम कार्यकर्ता गठबंधन के साथ रहे। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी सभा को संबोधित किया था। इंडिया गठबंधन अमराराम का आगे भी इसी तरह सहयोग करेगा और साथ देगा।

गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी के पिछले 10 साल के कार्यकाल की बात करते हुए कहा कि सरकार ने देश की 90 फीसदी आबादी किसान-मजदूर को बर्बाद करने वाले कानूनों का निर्माण किया। कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर 13 महीने तक ऐतिहासिक किसान आंदोलन चला जिसमें 700 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी।

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता गोविंद पटेल ने कहा कि अब केंद्र की मोदी सरकार का विदाई का समय आ गया है। इंडिया गठबंधन अब मोदी की तानाशाही इस देश में नहीं चलने देगा। पटेल ने कहा कि सीकर किसानों, मजदूरों व वीरों की भूमि है। मोदी सरकार ने इन तीनों वर्गों के साथ ही कुठाराघात किया है। पटेल ने बताया कि गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम के समर्थन में 16 अप्रैल को दोपहर 2 बजे रामलीला मैदान से विशाल रोड शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इंडिया गठबंधन के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहेंगे।

Related Articles