कोर्ट परिसर में वाटर कूलर और आरओ का किया लोकापर्ण
कोर्ट परिसर में वाटर कूलर और आरओ का किया लोकापर्ण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : कस्बे के कोर्ट परिसर में प्याऊ में भामाशाह द्वारा लगवाये गये वाटर कूलर और आरओ का सोमवार को लोकापर्ण किया गया। अभिभाषक संघ सचिव एडवोकेट रामेश्वरसिंह ने बताया कि इस अवसर पर भामाशाह ओमप्रकाश सिंधानियां के अलावा ओमप्रकाश पोद्दार,विष्णु रूईया और प्रेरक ओमप्रकाश चोटिया आदि का वकीलो ने माल्यापर्ण कर सम्मान किया । उक्त वाटर कूलर एवं आरओ मशीन भामाशाह ओमप्रकाश सिंधानिया ने अपनी माता गिन्नीदेवी केशरदेव सिंधानिया की स्मृति में लगवाई है ।
इस अवसर पर एडवोकेट दिनेश शर्मा, महीपाल मूण्ड, जीएल निर्मल, दीपक निर्मल, विद्याधर सैन, भोजेन्द्र सिंह,नरेश शर्मा, मनोज छकडा, जितेन्द्र सिंह, दिलीप भोजक आदि वकील मौजूद रहें ।