[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेजेटीयू की एनएसएस इकाई ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेजेटीयू की एनएसएस इकाई ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

कुलसचिव ने दिखाई रैली को झंडी, गांव चुडैला में मतदाताओं को किया जागरूक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करते हुए गांव चुडैला के मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार व दायित्व के प्रति जागरूक किया। इस दौरान शिक्षकों, विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन व नारों के साथ मतदाताओं को मतदान करने बारे ज्ञानवर्धन किया गया।

सोमवार को यूनिवर्सिटी कैंपस से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संयोजक डॉ नाजिया हुसैन के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को कुलसचिव डॉ अजीत कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों को मतदान के प्रति शपथ भी दिलाई। अपने संबोधन में कुलसचिव डॉ अजीत कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में मतदान का अहम योगदान होता है। शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए प्रत्येक मतदाता को अपने बहुमूल्य वोट को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है। आज शिक्षक एवं विद्यार्थियों को इस जिम्मेदारी को समझना चाहिए और अपने आसपास के दायरे में मतदाताओं को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मौलिक अधिकार दिए हैं, उनमें वोट का अधिकार बहुत महत्वपूर्ण है। यह अधिकार हमारे देश और समाज को एक दिशा देने में अपने भाव और विचार को व्यवहारिक तौर पर अभिव्यक्ति करने का माध्यम है, जिसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नाजिया हुसैन ने बताया कि विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों के साथ गांव चुडैला में मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए युवा, महिलाओं, बुजुर्गों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रोवोस्ट डॉ सुरेन्द्र कुमार, डॉ अनंता शांडिल्य, डॉ सोनू सारण, डॉ सुशीला दुबे, डॉ हरीश पुरोहित, डॉ विजयमाला, डॉ विनीता बासोटिया, डॉ विनीता कुमारी, डॉ केलापति पूनिया, आरती पंवार, नंदकिशोर सोनी, महेश, गीतांजलि गुप्ता उपस्थित रहे।

Related Articles