[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ईद मिलन समारोह संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ईद मिलन समारोह संपन्न

ईद मिलन समारोह संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर 

सीकर : जमात इस्लामी हिंद सीकर की ओर से फतेहपुर रोड स्थित इकरा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में ईद मिलन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में सभी धर्म के लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने देश में फैल रही नफरत की लहर पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हमारे देश को इस समय प्रेम, आपसी भाईचारा, सद्भावना एवं की प्रगति के पथ पर ले जा सकती है। नफरत, दुर्भावना, ऊंच नीच, अन्याय एवं असमानता से देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। जिस तरह सभी देशवासियों ने मिलकर अंग्रेजों से आजादी हासिल की थी उसी तरह आज हमें सांप्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करने के लिए अपने सभी मतभेद भूलाकर आगे आना होगा।

वक्ताओं में पूर्व विधायक पेमाराम, कामरेड महावीर सिंह, इंजीनियर खुर्शीद हुसैन, एडवोकेट नसिर अहमद, उस्मान गनी, लियाकत अली खोकर ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमात के प्रदेश सचिव इंजीनियर रमजान यूसुफ ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। डॉक्टर मोहम्मद साबिर, बलदेव जगत प्रेमी, रजा मोहम्मद, जमालुद्दीन मनिहार, एडवोकेट शहजाद मुगल, फतेह मोहम्मद, मोहम्मद शाहिद पडियार, मोहम्मद नसीम, मौलाना मोहम्मद इमरान आदि गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। जमात के स्थानीय अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने सभी मेहमानों का कार्यक्रम में शिरकत करने पर शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम का संचालन खालिद अख्तर ने किया।

Related Articles