एसडीएम ने किया वोटर इंफॉर्मेशन केंद्र का अवलोकन:मतदान दलों की रवानगी स्थल पर व्यवस्थाओं को लिया जायजा
एसडीएम ने किया वोटर इंफॉर्मेशन केंद्र का अवलोकन:मतदान दलों की रवानगी स्थल पर व्यवस्थाओं को लिया जायजा

चूरू : सहायक रिटर्निंग अधिकारी चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने रविवार शाम केन्द्रीय विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 170 पर वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप वितरण केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय में मतदान दलों की रवानगी स्थल पर व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों की रवानगी के लिए सभी व्यवस्थाएं समुचित ढंग से प्रबंधित की जाए।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने सौंपे गए दायित्वों को निर्धारित समयानुसार पूरा करें। मतदान दलों की रवानगी के दौरान उन्हें एक ही जगह मतदान सामग्री का वितरण किया जाना है। इसके लिए सभी समुचित व्यवस्था की जाए। वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप के वितरण का अवलोकन कर एसडीएम ने कहा कि सुनिश्चित करें कि बूथ पर प्रत्येक मतदाता को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण हो। प्रत्येक मतदाता को उसके बूथ से संबंधित पर्याप्त जानकारी दी जाए।
उन्होंने मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं और मतदान दलों की रवानगी स्थल पर हेल्प डेस्क, मतदान कार्मिकों के लिए बैठक व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली और समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए। निर्वाचन शाखा के अशोक माहिच और महेन्द्र ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।