नीमकाथाना : नीमकाथाना में बारिश की संभावना को देखते हुए बिजली विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। मौसम विभागा ने तूफान का अलर्ट जारी करने के बाद बिजली विभाग अलर्ट मोड पर है और जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना दी जा सके।
अधीक्षण अभियंता सुभाष मीणा ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए डिस्कॉम की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सेक्टर स्तर पर विद्युत अभियंताओं की टीम को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। इलाकों में बिजली अधिकारियों से चर्चा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बिजली सप्लाई बाधित नहीं हो, इसको लेकर आवश्यक बिजली के उपकरण तैयार रखवाए गए हैं, ताकि तुरंत बिजली व्यवस्था बहाल की जा सके। उन्होंने बताया कि कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थिापित कया गया है, जिसमें प्रभारी सहित चार कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी करेंगे।
कंट्रोल रूम प्रभारी सुभाष मीणा, कर्मचारी किशोर कुमार, सुबह 8 से शाम 4 बजे तक, संदीप लांबा शाम 4 से रात 12 बजे तक तथा सुमेर सिंह जाखड़ को रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।