उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 पुलिसकर्मी सम्मानित:वांछित और इनामी बदमाशों को पकड़ने और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पर मिला सम्मान
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 पुलिसकर्मी सम्मानित:वांछित और इनामी बदमाशों को पकड़ने और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पर मिला सम्मान

चुरू : एसपी जय यादव ने शनिवार को ऑपरेशन शिकंजा में पकड़े गए वांछित और इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने और मादक पदार्थ के तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले 31 पुलिसकर्मियों का सम्मान किया।
एसपी जय यादव ने बताया कि गत डेढ़ माह में जो वांछित व इनामी अपराधी थे। उनको ऑपरेशन शिकंजा के तहत पकड़ा गया था। उसमें 20 हजार का इनामी बदमाश श्रवण बुडानिया भी था, जो गैंगवार कर सकता था। उसको भी पकड़ कर लेकर आए। इसके बाद 10 हजार के इनामी डकैती लूट के आरोपी फरार चल रहे थे। उनको भी पकड़ा है। वहीं, अवैध हथियारों और मादक पदार्थों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान का काम आगे भी चलता रहेगा। अगर कोई गलत काम करेगा तो उसको सजा भी मिलेगी।
इस मौके पर छापर थाने के कॉन्स्टेबल बिड़दाराम, रिछपाल सिंह, साइबर सेल से कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल दशरथ सिंह, साइबर सेल से भागीरथराम, चूरू डीएसटी प्रभारी एसआई वीरेन्द्र यादव, डीएसटी चूरू से कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, अजय कुमार, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, मोहरपाल, मुकेश, मुकेश, भीम सिंह, भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह, कॉन्स्टेबल देवाराम, श्रवण कुमार, संतोष, भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार, पवन कुमार, राजगढ़ थाना के एएसआई प्रदीप कुमार, कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, कुलदीप कुमार, पवन कुमार, अमर सिंह, साइबर सेल राजगढ़ से रमाकांत, सिधमुख थाना के हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, रोहिताश कुमार, साइबर सेल से सुरेन्द्र आदि को एसपी जय यादव और एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल ने प्रशस्ति पत्र और चेक भेंटकर सम्मानित किया।