सादुलपुर : थर्ड इंडियन ओपन थ्रो नेशनल चैंपियनशिप अंडर 20 में गोल्ड व 67वीं स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव लौटी हरपालू रामधन की पूजा पूनिया का ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया। शिक्षक संजय सांगवान ने बताया कि गांव के प्रदीप पूनिया की पुत्री पूजा पूनिया ने थर्ड इंडियन ओपन थ्रो नेशनल चैंपियनशिप अंडर 20 में गोल्ड मेडल तथा 67 वीं स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
पूजा जब पांच साल की थी, तब उसके पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई थी। उसकी मां जीनत पूनिया ने कठिन परिश्रम कर पूजा को नेशनल लेवल तक पहुंचाया है। इससे पहले पूजा ईराक में हुए 18वें यूथ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चौथा स्थान हासिल कर चुकी है। साथ ही पांच नेशनल मेडल जीत चुकी है। वर्तमान में पटियाला एनसीओ में निशुल्क कोचिंग कर रही है। पूजा के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण, साफा, गुलाल उड़ेलकर व जुलूस निकालकर स्वागत किया। प्रवीण देवी, सुखवीर पूनिया, भगवानाराम, सहजराम, रणवीर, राजवीर, सुखवीर चाहर सहित अन्य ग्रामीणों ने स्वागत किया।