[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चार आतंकियों को ढेर करने वाले सीआरपीएफ निरीक्षक राजेन्द्र को पुलिस पदक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

चार आतंकियों को ढेर करने वाले सीआरपीएफ निरीक्षक राजेन्द्र को पुलिस पदक

नीमकाथाना के राजेंद्र प्रसाद वीरता पुरस्कार से सम्मानित:जम्मू कश्मीर में 4 आतंकियों को किया ढेर, गांव वालों ने दी बधाई

नीमकाथाना : गोवर्धनपुरा निवासी 83वीं वाहिनी द्रुत कार्यबल के निरीक्षक जीडी राजेन्द्र प्रसाद बोराण को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया है।

19 नवंबर 2020 को बन टोल प्लाजा, पुलिस थाना नगरोटा जम्मू कश्मीर में 160वीं वाहिनी सीआरपीएफ में तैनाती के दौरान आतंकवादी विरोधी दस्ता (सीटीटी) निरीक्षक जीडी राजेन्द्र प्रसाद बोराण ने राजमार्ग 44 पर श्रीनगर की तरफ जाने वाले सिविल ट्रक को रुकवाया। तलाशी शुरू की तो अचानक ट्रक में छिपे आतंकवादियों ने भारी फायरिंग शुरू कर दी। निरीक्षक राजेन्द्र ने प्रभावी कार्रवाई की। तीन घंटे तक चली भारी मुठभेड़ में जैश के चार खुंखार आतंकवादियों को मार गिराया था।

राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की थी। शौर्य दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक आईपीएस अनीश दयाल सिंह ने निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को पुलिस पदक से अलंकृत किया। इस वीरता के लिए ही राजेन्द्र का चयन वीरता पदक के लिए किया गया था। राजेंद्र को सम्मान मिलने पर उनके ग्रामीणों ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नीमकाथाना ही नहीं पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है।

Related Articles