[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा करेंगे ध्वजारोहण, पुलिस लाइन मैदान में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिले में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के समस्त राजकीय भवनों, विद्यालयों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, गैर-सरकारी संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर नियमानुसार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान, चूरू में किया जाएगा, जहां जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा प्रातः 9:05 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

अपर जिला कलक्टर अर्पिता सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ध्वजारोहण के पश्चात जिला कलक्टर परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इसके बाद राज्यपाल के संदेश का पठन, मुख्य अतिथि का संबोधन, तथा विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

समारोह में विद्यार्थियों एवं स्काउट-गाइड द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही वर्षभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह से पूर्व प्रातः 9:00 बजे जिला कलक्टर सुराणा द्वारा वीरगति स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। मुख्य समारोह में होने वाले मार्चपास्ट में राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड एवं विभिन्न विद्यालयों की टुकड़ियां भाग लेंगी। एडीएम अर्पिता सोनी ने समारोह से जुड़े सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles