झुंझुनूं : किडनैप हुई लड़की को 20 घंटे में बरामद किया:सीकर में मिली नाबालिग, दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी
किडनैप हुई लड़की को 20 घंटे में बरामद किया:सीकर में मिली नाबालिग, दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी
झुंझुनूं : झुंझुनूं की सदर थाना पुलिस ने किडनैप हुई नाबालिग लड़की को 20 घंटे में सीकर से बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की को सीकर जिले से बरामद किया गया है। लड़की 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बाजार से दवा लाने की बात कहकर गुढ़ा चली गई थी।
इसके बाद लड़की घर नहीं लौटी। इस संबंध में नाबालिग के परिजनों ने सदर थाना में रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर किडनैपर और लड़की की तलाश शुरू की। टीम का गठन कर झुंझुनूं सीकर सहित आस पास के इलाकों में तलाश शुरू की। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अलग-अलग थानों से संपर्क किया।
इस दौरान पुलिस को नाबालिग के सीकर में होने की सूचना मिली। जिसके बाद टीम की ओर से नाबालिग को सीकर से बरामद कर लिया गया। नाबालिग की बरामदगी में सदर थाना के हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह व कॉन्स्टेबल नेकीराम का विशेष योगदान रहा। पुलिस नाबालिग से अपहर्ता के बारे में पूछताछ कर रही है।