खेतड़ी : त्योंदा गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित
त्योंदा गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित
खेतड़ी : त्योंदा गांव में प्रतियोगिता का समापन किया गया जिस के मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया रहे विशिष्ट अतिथि कर्नल सुल्तान सिंह और बहादुर सिंह, महावीर सिंह राजपूत, मुरारी लाल मितल रहे। फाइनल मैच स्टार इलेवन त्योंदा और जय महामाल महाराज त्योंदा के बीच खेला गया इसमें जय महामाल महाराज 27 रन से विजय रहा जिसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया विजेता टीम को 11000 हजार रूपये और उप विजेता को 7100 रूपये मनोज घुमरिया ने भेंट किए। आयोजककर्ता सत्येंद्र कुमार और अजय भार्गव ने बताया स्टेज का संचालन सीताराम और किशन ने किया और गणमान्य लोगों में सुगन सिंह राजपूत, गजराज सिंह, भूतपूर्व डेलीगेट रामवतार सिंग, विनोद सेठ, दीपक, प्रकाश, सत्तू कटारिया, शकूर खान, सफी खान, आरिफ खान, लक्ष्मण, बलबीर छापोला, शिव कुमार, रामकिशन राजपूत ढाना ।
भेंट किए
क्रिकेट कमेटी त्योंदा गांव के गजराज सिंह को गांव के यूवाओ के खेल सामग्री के लिए 51000 हजार रूपये मनोज घुमरिया की तरफ से भेंट किए गए ।