मुख्यमंत्री भजनलाल शनिवार को करेंगे रोड शो

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार सांयकाल रोड शो करेंगे । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए गुरूवार को गोयनका मंदिर में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विधानसभा प्रभारी राजेश बाबल, श्रवण चौधरी, मधुसूदन भिण्डा आदि में गहन विचार विर्मश हुआ । प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शनिवार सायंकाल पांच बजे हैलीकोप्टर से आयेंगे तथा सर्वप्रथम नगर अराध्यदेव भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे,इसके बाद हलवाई पट्टी से रोड शो शुरू करेंगे जो सिकरिया चौरास्ता, सिटी सेंटर, केनरा बैंक, आशाराम मंदिर होते हुएं बावडी गेट पर समापन होगा ।मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारीयों ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र में सधन जनसर्म्पक कर, आमजन को रोड शो से जोडने के निर्देश दियें । विनोद महला, रामनिवास सैनी, डा.एसपी ख्यालिया, प्रदीप पारीक, सुरेश टिड्डा, सूर्यप्रकाश शर्मा, अनूप बियालां, शिवा सैनी, जगदीश राड आदि मौजूद रहें । प्रदेश उपाध्यक्ष ने बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुएं कहा कि स्थानीय स्तर पर पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और किसी भी तरह का अर्न्तविरोध नहीं है और भाजपा भारी मतों से विजयी रहेगी ।