[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गणगौर माता की गाजे बाजे के साथ निकली शाही सवारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

गणगौर माता की गाजे बाजे के साथ निकली शाही सवारी

गणगौर माता की गाजे बाजे के साथ निकली शाही सवारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा

फतेहपुर : कस्बे में गुरूवार को विवाहिताओं ने गणगौर की पूजा अर्चना की तथा सुबह घरों में ईशरजी और गौरा बाई को भोग लगाकर पूजा अर्चना की । सायंकाल गणगौर का मुख्य मेला चूणाचौक में भरा, जिसमें सैंकडों की संख्या में महिलायें उपस्थित रही । कस्बे के गढ मंदिर स्थित रधुनाथजी मंदिर से जीनगर समाज की गणगौर माता की प्रतिमा के साथ मेला शुरू हुआ जो सब्जी मंढी, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गोयनका गोदाम होते हुएं मुख्य मेला स्थल चूणा चौक पहुंची। रास्तें में अनेक स्थानों पर महिलाओं ने गौरा बाई और ईशरजी की पूजा अर्चना की । ओसवाल मौहल्ले से ओसवालों की तथा मुन्ना भोजक की गणगौर का जुलूस भी निकाला गया । गणगौर मेले के समापन के साथ ही गत 16 दिनों से पूजा की जा रही गणगौर को भावभीने गीतों के साथ अंतिम विदाई दी गई।

Related Articles