“अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम” स्लोगन के साथ श्रमिकों ने ली मतदान की शपथ
स्वीप गतिविधियों अंतर्गत सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन आसमानी रंग की थीम पर आयोजित हुआ म्यूजिकल बैण्ड का आयोजन, जिले भर में हुए विभिन्न आयोजन, जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कामगार श्रमिकों ने लिया मतदान का संकल्प

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार गुरुवार को जिलेभर में स्वीप गतिविधियों अन्तर्गत सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन आसमानी रंग की थीम व ‘अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम‘ स्लोगन के साथ म्यूजिकल बैण्ड सहित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित मातोश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में टारगेट ग्रुप श्रमिकों व कामगारों ने मतदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीईओ दुर्गा ढाका ने उपस्थित कामगारों व श्रमिकों को लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान दिवस 19 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। केन्द्रीय विद्यालय, चूरू की संगीत शिक्षिका डॉ विद्या आर्य के नेतृत्व में विद्यालय की टीम ने शानदार म्यूजिकल बैण्ड वादन कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
बीडीओ प्रवीण सोनी ने श्रमिकों को सी-विजिल एप्प, वोटर हेल्पलाइन एप्प, केवाईसी एप्प, सक्षम एप्प आदि के बारे में जानकारी दी। संचालन शिव कुमार शर्मा ने किया।
इस दौरान उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, डॉ सरोज हारित, उद्योग सहायक आयुक्त उजाला भाम्भू सहित श्रमिक व कामगार उपस्थित रहे।
गुरुवार को जिले के सरदारशहर मुख्यालय स्थित कृषि उपज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने उपस्थितों को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई तथा रैली निकालकर श्रमिक व कामगार वर्ग के मतदाताओं से मतदान की अपील की।
इसी क्रम में सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन चंगोई ग्राम पंचायत, सुजानगढ़ नगर परिषद मुख्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुरा, बीदासर नगरपालिका मुख्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेड़ा में म्यूजिकल बैंड द्वारा ‘अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम‘ स्लोगन के माध्यम से श्रमिकों, मजदूर वर्ग के मतदाताओं को जागरूक कर मतदान की शपथ दिलाई गई।