महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई:सैनी समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान, शिक्षा के बढ़ावे पर दिया जोर
महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई:सैनी समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान, शिक्षा के बढ़ावे पर दिया जोर

नीमकाथाना : नीमकाथाना महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
जयंती बंटेश कुमार सैनी की अध्यक्षता में मनाई गई। जयंती पर समाज के लोगों ने उनके योगदान पर चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी रहे। उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले ने किस तरह समाज के लोगों को शिक्षा की ओर अग्रसर किया और एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। आज से पहले अपने समय में उन्होंने बहुत कठिनाइयां झेली उनके समय में शिक्षा का अभाव था। कुछ लोग उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं माना और लक्ष्य को निर्धारित कर सफलता प्राप्त करते हुए शिक्षित बने।
अध्यक्ष बंटेश कुमार सैनी ने कहा कि सैनी समाज के युवक और युवतियों को शिक्षित बनकर देश और समाज का नाम रोशन करने की अपील की। कार्यक्रम में समाज के सत्र 2022-23 के प्रतीभा IAS, IPS, RAS, NEET, JEE-IIT, RES, SSC, Bank P.O., सरकारी सेवा में चयनित कर्मचारी अधिकारी, राज्य स्तर विजेता और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।