संवेदनशील बूथों पर हो समुचित पर्यवेक्षणः दिवेगांवकर
सामान्य पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर की उपस्थिति में क्रिटिकल बूथों के लिए माइक्रोऑब्जर्वर का किया रेंडमाइजेशन, जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत व प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू : लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जिले के क्रिटिकल व संवेदनशील बूथों के लिए लगाए गए माइक्रोऑब्जर्वरों का मंगलवार को एनआईसी सभागार में रेंडमाइजेशन किया गया। सामान्य पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर, जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत, प्रशिक्षु आईएस सक्षम गोयल भी उपस्थित रहे।
सामान्य पर्यवेक्षक दिवेगांवकर ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन के लिए संवदेनशील बूथों का प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाए तथा इसके लिए आवश्यक मैनपावर को इंगेज किया जाए। उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करें तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करवाएं।
रेंडमाइजेशन के दौरान जिले में नियुक्त कुल 72 मुख्य माइक्रोऑब्जर्वर व 18 रिजर्व माइक्रोऑब्जर्वर को रेंडमाइज किया गया। डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने रेंडमाइजेशन की कार्यवाही संपादित की। इसी के साथ सामान्य पर्यवेक्षक दिवेगांवकर व जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यानी ने कंट्रोल रूम व सी-विजिल प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व समुचित निस्तारण किया जाए। प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रखते हुए सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित टाइमलाइन में निस्तारण किया जाए तथा आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की पालना की जाए।
उन्होंने सी-विजिल एप्प व कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों, उनकी प्रकृति व निस्तारण की जानकारी ली। इस दौरान डॉ प्रशान्त शर्मा, डॉ रविन्द्र बुडानिया, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश फगेड़िया, लाइजनिंग अधिकारी डॉ मंगल जाखड़, एपीआरओ मनीष कुमार, सुनील बुडानिया, सहायक प्रोग्रामर गुरप्रीत लबाना, अजय सहित अन्य उपस्थित रहे।