खेतड़ी नगर में प्रशासन ने निकाली वोट बारात:एसडीएम ने लोगों से मतदान ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए किया आह्वान
खेतड़ी नगर में प्रशासन ने निकाली वोट बारात:एसडीएम ने लोगों से मतदान ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए किया आह्वान

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरू मैदान से मंगलवार को मतदान को लेकर वोट बारात निकाली। खेल मैदान परिसर में इससे पूर्व मैराथन दौड़, मतदान शपथ व रैली का आयोजन किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सविता शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
केसीसी के नेहरू मैदान से वोट बरात व रैली का शुभारंभ हुआ जो एसबीआई बैंक, सुपर मार्केट, सुभाष मार्केट, न्यू मार्केट, केवी स्कूल होते हुए वापस नेहरू मैदान में पहुंची, जहां विधिवत रूप से वोट जागरूक रैली का समापन किया गया।
छात्र छात्राओं में नारे लगाते हुए भाग लिया ‘वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है’ नारों से मुख्य बाजार गूंज उठा और दोनों साइड में लोगों में काफी संख्या में रैली में भाग लिया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सविता शर्मा ने कहा सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता का जागरूक होना बहुत जरूरी है। एक जागरूक मतदाता ही सही उम्मीदवार का चयन करता है। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान करने और करवाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई। वहीं आगामी 19 अप्रैल को निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करके लोकतंत्र की मजबूती के लिए आह्वान किया गया।
वहीं सहभागी लोकतंत्र की महत्ता के लिए मतदान करने के लिए प्रतिवादन दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से मतदान के लिए संकल्प पत्र भी भरवाए गए। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता बैनर भी लगवाए गए। इस दौरान मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया।
समिति सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सनोज मान, करण सिंह, ब्रह्मानंद दोचानिया, अभयसिंह हिंदुस्तानी, धर्मपाल कुमावत, सुरेंद्र बडेसरा, अशोक कुमार, वीरेंद्र अवाना, कविता, शबनम, सुनीता, शशिकला, मुकेश, टीके घोष, लालू प्रसाद छावड़ी, विमल शर्मा, नरेश, राजेंद्र, शिव वर्मा, कविता, अभिलाष, सरोज, कमला, निर्मला, कमलेश देवी, विजय, विमलेश देवी, मुनेश, पूनम, शशि, अनीता, संजय जिंदगी, विजय सैनी, रामजीलाल, इंद्र कुमार सहित क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया।