अजमेर : रमजान का मुकद्दस महीना आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है। सोमवार को 28 रोजे मुकम्मल हुए। रोजेदारों ने रात को ताक रात में इबादत की। अब मंगलवार को दरगाह में हिलाल कमेटी की बैठक होगी। यदि शव्वाल महीने का चांद नजर आ जाएगा तो बुधवार को ईद उल फितर मनाई जाएगी।
चांद नजर नहीं आने पर ईद उल फितर 11 को मनाई जाएगी। मौलाना मोइनुद्दीन रिजवी ने बताया कि 29वीं शब के मौके पर रोजेदारों ने पूरी रात जाग कर इबादत की।
बैठक आज: मंगलवार को मगरिब की नमाज के बाद शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक होगी।
एक सप्ताह में दो बार खुलेगा जन्नती दरवाजा
शव्वाल के महीने में एक ही सप्ताह में दरगाह में जनती दरवाजा दो बार खुलेगा। पहले ईद उल फित्र के दिन और इसके बाद बड़े सरकार के उर्स के मौके पर खोला जाएगा। अंजुमन शेखजादगान के सदर सुबहान चिश्ती ने बताया कि चांद दिखाई देने पर बुधवार तड़के 4.30 बजे जन्नती दरवाजा जियारत के लिए खोला जाएगा। दोपहर की खिदमत से पहले तक जायरीन जियारत कर सकेंगे। इसके बाद 6 शव्वाल को भी जन्नती दरवाजा खुलेगा। इस दिन भी तड़के 4.30 बजे दरवाजा खुलेगा और दोपहर की खिदमत से पहले मामूल होगा।