बड़ी धूमधाम से मनाया जोन सीकर-झुंझुनूं-जयपुर का स्नेह मिलन
बड़ी धूमधाम से मनाया जोन सीकर-झुंझुनूं-जयपुर का स्नेह मिलन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल अपेक्स रीजन-2 जोन सीकर झुंझुनूं जयपुर केंद्रो के पदाधिकारी एवं वीर वीराओ ने मिलकर फिजिकल एवं ऑनलाइन मंथन शिविर व स्नेह मिलन श्याम कुंज डी-15 माननगर में बड़ी धूमधाम से मनाया, शिविर को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जी जैन ने संबोधित करते हुए संस्था के 50वें वर्ष में प्रवेश को ऐतिहासिक बनाने व पहले दोस्ती फिर सेवा के लिए प्रोत्साहित किया, अंतर्राष्ट्रीय ट्रेजरार सुधीर कुमार जी जैन ने गोल्डन जुबली वर्ष को कैसे मनाया जाए, सभी को सुझाव के लिए आमंत्रित किया, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान ने सभी का आभार प्रकट करते हुए और अधिक नए केंद्र खोलने व ज्यादा से ज्यादा नए मेंबर बनाने के लिए प्रेरित किया, व उपस्थित हरेक वीर वीराओ को दो दो नए मेंबर बनाने के लिए शपथ दिलवाई, मौके पर ही नये 5 मेंबर बनाए गए, जॉन चैयरमेन वीर नागरमल जांगिड़ ने सभी केंद्रों को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय होकर सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया, रीजन सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मुंड ने शीर्ष स्तर पर चलाए जा रहे रात्रि चौपाल “दोस्ती से सेवा की और” के बारे में विस्तृत जानकारी दी, व मंथन शिविर में मेंबर्स ग्रोथ, सेंटर्स ग्रोथ, बड़े सेवा कार्यों पर फोकस, किया, हर एक दूसरे से दोस्ती, फिर सेवा, कार्यों का विस्तार, आपसी संवाद, सभी धर्म जाति से परे पारदर्शी संस्था को शिखर स्तर पर देश का सबसे बड़ा एनजीओ बनाने हेतु विचार विमर्श हुए, एवं शानदार सांस्कृतिक गायन व डांस के साथ स्नेह मिलन स्वादिष्ट सात्विक भोजन के साथ, संपन्न हुआ, कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित रीज़न टू जोन के पदाधिकारी केन्द्रों के अध्यक्ष सचिव डायरेक्टर एवं वीर वीराओ ने विश्वास दिलाया कि आपके द्वारा दिए गए सुझावों की हर तरह से पालना कर संस्था को देश का , सबसे बड़ा एनजीओ बनाने में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे