श्री चमत्कार बालाजी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार से शुरू
श्री चमत्कार बालाजी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार से शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर शेखावाटी : कस्बें के नवलगढ पुलिया स्थित श्री चमत्कार बालाजी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार नौ अप्रेल से शुरू होगी। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी भगत राकेश महाराज ने बताया कि कथा के पहले दिन नगर आराध्यदेव भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर से श्रीचमत्कार बालाजी धाम नवलगढ़ पुलिया कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली जायेंगी। कथा का वाचन श्रीकृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम करेंगे। श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचन के अलावा फागोत्सव, महिला सतसंग, रात्री जागरण सहित अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नौ दिवसीय कथा में 16 अप्रेल मंगलवार को हवन तथा पूर्णाहुति होगी।