[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अनूठा ग्रुप : अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत, इस्लामपुर के युवा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर 9 साल से कर रहे हैं गरीब बेवा औरतों की मदद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अनूठा ग्रुप : अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत, इस्लामपुर के युवा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर 9 साल से कर रहे हैं गरीब बेवा औरतों की मदद

जरूरतमंद व्यक्ति का नाम और पहचान रखी जाती है गुप्त, फोटो लेना सख्त मना है : बेहतरीन कार्य के चलते महासभा कई बार हो चुकी है सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : आज के इस आधुनिक युग ओर जिंदगी की भागदौड़ में सभी अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं। गरीब और जरूरतमंदों की खबर लेने का वक्त किसी के पास नहीं है। आज का युवा सोशल मीडिया में डूबकर अपना भविष्य खराब कर रहा है। बहुत ही कम लोग हैं जो सोशल मीडिया का सदुपयोग कर आगे बढ़ रहे हैं या फिर किसी गरीब और जरूरतमंद की मदद कर अपने इंसान होने का फर्ज अदा कर रहे हैं। सोशल मीडिया का सदुपयोग कर गरीबों की मदद करने और अपने इंसान होने का फर्ज अदा करने का काम इस्लामपुर के युवा 9 साल से कर रहे हैं जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होने के साथ ही बहुत बड़ी मिसाल भी है।

आज से लगभग 9 साल पहले वर्ष 2015 में बेवा (विधवा) औरतों ओर जरूरतमंदों को घर-घर भटकते देख युवा मोहम्मद आरिफ चंदेल का दिल पसीजा तो उन्होंने कस्बे के युवाओं से मिलकर मुस्लिम महासभा नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। मुस्लिम महासभा जिलाध्यक्ष चंदेल ने बताया कि ग्रुप का मकसद गरीब बेवा औरतों और जरूरतमंदों को दर-दर भटकने से रोकना और उनकी मदद करना था। तब से लेकर आज तक कस्बे के युवा इस ग्रुप के माध्यम से गरीब बेवा औरतों और जरूरतमंदों की लगातार मदद करते आ रहे हैं।

एक साल में तीन बार करते हैं गरीब बेवा औरतों और जरूरतमंदों की मदद

चंदेल ने बताया कि कस्बे के युवा अपने इस ग्रुप के माध्यम से एक साल में तीन बार मोहर्रम, बारहवफात व ईद पर गरीब बेवा औरतों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं। जरूरतमंदों और बेवा औरतों को राशन किट व नकद राशि भेंट करते वक्त फोटो लेना सख्त मना है। ग्रुप के सदस्य गुपचुप तरीके से रात के समय जरुरतमन्दों को उनके घर पर ही राशन किट ओर नकद राशि पहुंचा देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि ग्रुप के युवा राशन किट के साथ-साथ बेवा औरतों के यतीम बच्चों के कपड़ों का भी इंतजाम करते हैं।

चंदेल ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए ग्रुप के सदस्य किसी पर दबाव नहीं बनाते और ना ही किसी के सामने हाथ फैलाते हैं। मदद की सूचना ग्रुप में वायरल कर दी जाती है और ग्रुप के सदस्य पूरे जोश और उत्साह के साथ मदद भेजना शुरू कर देते हैं।

महासभा प्रमुख फरहीन शेख भी इस्लामपुर के युवाओं की कर चुकी है तारीफ

इस्लामपुर के युवाओं का यह नेक और पवित्र कार्य चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। मुस्लिम महासभा प्रमुख फरहीन यूनुस शेख भी इस्लामपुर के युवाओं के इस नेक कार्य की प्रशंसा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में इस्लामपुर के युवा अपने ग्रुप के माध्यम से जिस काम को अंजाम दे रहे हैं वह अपने आप में एक मिसाल और काबिले तारीफ है। इस्लामपुर के युवाओं के इस कार्य से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

चंदेल ने बताया कि यतीम बच्चों व गरीब बेवा औरतों के साथ-साथ ग्रुप के युवाओं की ओर से बीमार लोगों की भी मदद की जाती है। वर्ष 2018 में नरहड़ गांव में बारिश से एक बेवा औरत का मकान गिर गया था। महासभा के सदस्य तुरंत उनके घर पहुंच गए ओर उनका आर्थिक सहयोग किया। वहीं वर्ष 2022 में कस्बे का एक युवक बीमार हो गया था जिसकी सूचना ग्रुप में वायरल करने पर सदस्यों की ओर से लगभग डेढ़ लाख रुपए एकत्रित कर बीमार व्यक्ति के परिजनों को भेंट किए गए थे। वहीं युवाओं की ओर से जरूरतमंदों की मदद करते वक्त उनका नाम और पहचान गुप्त रखी जाती है ताकि उन्हें शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़े।

बेहतरीन कार्य के चलते महासभा कई बार हो चुकी है सम्मानित

मुस्लिम महासभा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ चंदेल ने बताया कि महासभा के सामाजिक सरोकारों के इन कार्यों से हर कोई प्रभावित है जिसके चलते महासभा कई बार सम्मानित हो चुकी है। महासभा को कस्बे व जिला स्तर सहित वर्ष 2019 में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रदेश महासचिव मौलाना अब्दुल वाहिद खत्री की ओर से शेखावाटी स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है।

इस बार भी जुमातुल अलविदा पर महासभा के सदस्यों ने जरुरमन्दों को बांटे राशन कीट और नकदी

हर साल की तरह इस बार भी जुमातुल अलविदा पर मुस्लिम महासभा ग्रुप के सदस्यों ने इस्लामपुर व माखर में गरीब बेवा औरतों व जरूरतमंदों को राशन कीटों ओर नकदी का वितरण किया। मुस्लिम महासभा जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ चंदेल के नेतृत्व में सदस्यों ने घर-घर जाकर गरीबों व जरूरतमंदो को राशन का सामान ओर नकद राशि भेंट की ताकि कोई गरीब ईद की खुशी मनाने से वंचित ना रहे। जुमातुल विदा पर देर शाम तक महासभा के कार्यकर्ता गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करते नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि मुस्लिम महासभा के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 60 हजार रुपए इकट्ठे कर मजलूम बेवा औरतों को भेंट किए ताकि उनके बच्चे भी ईद की खुशी मना सके। गौरतलब है कि मुस्लिम महासभा के कार्यकर्ता पिछले 9 सालों से लगातार जरूरतमंदों की मदद करते आ रहे हैं। इस अवसर पर अब्दुर्रहमान, आसिफ अली बेग, आबिद चंदेल, सदीक लीलगर व शब्बीर लीलगर सहित ग्रुप सदस्य मौजूद थे।

Related Articles