आरएसएस ने मंड्रेला में निकाला पथ संचलन:कस्बेवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, तीन किलोमीटर तक स्वयंसेवकों ने मिलाए कदम ताल
आरएसएस ने मंड्रेला में निकाला पथ संचलन:कस्बेवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, तीन किलोमीटर तक स्वयंसेवकों ने मिलाए कदम ताल

मंड्रेला : मंड्रेला कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार देर शाम को वर्ष प्रतिपदा उत्सव के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वंय सेवकों ने प्रथम सरसंघचालक प्रणाम के बाद संघ ने पथ संचलन निकाला, जो रामबास स्थित रामदेवजी मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वर्ष प्रतिपदा उत्सव के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हिंदू नववर्ष के साथ ही सरसंघचालक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिन भी है।ऐसे में वर्ष प्रतिपदा के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन भगवान राम का राज्याभिषेक, विक्रमसंवत की स्थापना व प्रकृति में कई परिवर्तन हुए है। इस दिन का विशेष महत्व यह भी है कि हम शक्तिशाली बनने के लिए आज के दिन से ही अष्टमी तक शक्ति (देवी मां दुर्गा) की आराधना करते हैं और 9वें दिन भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाते हैं। पथ संचलन का कस्बे में जगह-जगह फूलों से भव्य स्वागत हुआ।