झुंझुनूं 470 क्रिटिकल बूथों पर रहेगी विशेष निगरानी:ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी और सीएलजी सदस्यों के साथ पुलिस मित्र भी रखेंगे पैनी नजर
झुंझुनूं 470 क्रिटिकल बूथों पर रहेगी विशेष निगरानी:ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी और सीएलजी सदस्यों के साथ पुलिस मित्र भी रखेंगे पैनी नजर

झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव में ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और सुरक्षा सखी पुलिस के लिए मददगार बन रहे है। विधानसभा चुनाव की तरह पुलिस का कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे है। जिले में 1730 बूथ बनाए गए हैं।
जिनमें 470 अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ हैं। जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने झुंझुनूं जिले को क्रिटिकल माना है और यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा जिला पुलिस जिलेभर में तैनात पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी और सीएलजी सदस्यों की मदद ले रही है।
अवैध गतिविधि रोकने व अपराधियां की धरपकड़ व उनके बारे में सूचनाएं संकलित करने में काफी मदद मिल रही है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्येक जिले में विलेज एक्शन ग्रुप बनाए गए हैं। जिसमें बीट कॉन्स्टेबल, पटवारी, ग्राम सचिव, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी और सीएलजी सदस्यों को शामिल किया गया है। इसके अलावा अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब, हथियार व नोटों खेप आदि पकड़वाने में भी पुलिस की मदद कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने डाउनलोड की सीविजिल ऐप
झुंझुनूं एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी और सीएलजी सदस्य लोकसभा चुनाव में पुलिस की पूरी मदद कर रहे हैं। इसके अलावा अपराधियों और अवैध गतिविधियों के बारे में सूचनाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही इनकी मदद से तीन हजार से अधिक ग्रामीणों को सीविजिल ऐप डाउनलोड करवाई गई, जिससे उन्हें ऐप के जरिए हर जानकारी मिल सके।