नववर्ष की पूर्व संध्या पर होगी महाआरती व संस्कृतिक संध्या
नववर्ष की पूर्व संध्या पर होगी महाआरती व संस्कृतिक संध्या

खेतड़ी : भारतीय नववर्ष के आगमन को खेतड़ी कस्बे में हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। नववर्ष समारोह समिति के सदस्य एडवोकेट संजय सुरोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भाँति इस बार भी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सोमवार को खेतड़ी कस्बे के मुख्य बाजार स्थित बड़ा मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा पूजा की 251 थालियां सजाकर सर्व समाज द्वारा सामुहिक महा आरती की जाएगी। इस अवसर पर सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को भी 501 दीपकों से जगमगाया जाएगा।
इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए महिलाएं कस्बे में विवेकानंद नगर स्थित शिव हनुमान मंदिर, धोबी घाट स्थित काली माता मंदिर, गढ का खुर्रा स्थित हनुमान मंदिर, चांदमारी रोड स्थित हनुमान मंदिर, सिंधी समाज गुरुद्वारा व श्याम मंदिर आदि स्थानो पर एकत्रित होकर हाथों में पताकाएं लेकर व भजन कीर्तन करते हुए बड़ा मंदिर पहुंचेंगी। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन होगा