जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जोगेंद्र निवास सामुदायिक भवन बगड़ में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फूले कि जयंती बनाने पर चर्चा कि गई। विकास आल्हा ने बताया कि अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे रेली जगदम्बा कॉलोनी चंद्रनाथ आश्रम के पास से निकालकर बगड़ के मुख्य मार्गो से होते हुए तिराहा स्टैंड पहुंच कर अंबेडकर प्रतिमा जाटावाश आकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके वाल्मीकि समाज, खेड़ी मोहल्ला, खटीकान मोहला होते हुए निमड़ी स्टैंड पर पहुंचकर रैली का समापन किया जायेगा। वरिष्ठ अध्यापक रामकिशोर निर्मल बताया कि जयंती का कार्यक्रम डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी शाखा बगड़ के तत्वाधान में किया जाएगा। उप प्रधानाचार्य पवन कुमार बुंदेला ने बताया की रैली समाप्त होने के बाद निमड़ी स्टैंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
सभी साथियों ने जयंती को लेकर सुझाव दिए सामूहिक बनाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रोफेसर किशोर बरवड़, वरिष्ठ अध्यापक रामकिशोर निर्मल, AEN रामप्रताप जी बरवड़, सेवानिवृत्त निरंजन प्रसाद आल्हा, पूर्व चेयरमैन सतवीर बरवड़, व्याख्याता बलवीर बुंदेला, रामकिशन आल्हा NRI, राकेश आल्हा, महेंद्र आल्हा, रविंद्र आल्हा, कांताप्रसाद चंदेलिया, मोहरसिंह आल्हा, चतुरुराम आल्हा, हजारी लाल, जितेंद्र सामरिया, संजू बुंदेला, विकास, देवेंद्र, जोगेंद्र पेंटर, रतन लाल आल्हा, सुनिल आल्हा, विशाल, मोहित आदि साथी उपस्थित रहे