रब की रजा के लिए रातभर जागकर की इबादत
रब की रजा के लिए रातभर जागकर की इबादत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे में शबे कद्र पूरी अकीदत के साथ मनाई गई। मुस्लिम भाइयों ने देर रात तक जागकर अपने घरों व मस्जिदों में रब की इबादत की और अपने गुनाहों की माफी मांगकर नदामत के आंसू बहाए। मुस्लिम भाइयों ने रातभर जागकर तस्बीह, नफिल नमाज व कुरआन की तिलावत कर अल्लाह का जिक्र किया। मस्जिदों में कुरआन मुकम्मल होने पर हाफिजों को नजराना ओर तोहफे दिए गए। इमामों ने अपनी तकरीर में शबे कद्र की फजीलत बयान की ओर अंत में तबर्रुक तकसीम किया गया। दिन में मुस्लिम भाइयों ने रोजा रखकर गरीब व जरूरतमंदों की मदद की और रात को इबादत कर अल्लाह की बारगाह में अपने वतन में अमनो-चैन की दुआ की गई। ईद को लेकर मस्जिदों में रोशनी कर विशेष सजावट की गई है।