सुलताना में दो घोड़ियों व एक गाय की मौत
सुलताना में दो घोड़ियों व एक गाय की मौत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
सुलताना : कस्बे में किठाना रोड पर पशुपालक सुभाष सिंह की तीन घोड़ियों और एक गाय की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद दो घोड़ियों व गाय की मौत हो गई है। एक घोड़ी उपचाराधीन है। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण जहर माना जा रहा है।
सुभाष के साथ चार साल में यह तीसरी घटना हुई है। हर बार थाने में केस दर्ज करवाया जाता है। लेकिन कोई खुलासा नहीं हो पाता। घटना की सूचना पर सुलताना एसएचओ भजनाराम मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पशुपालक सुभाष का कहना है कि किसी ने रात को उसके पशुओं को जहर खिला दिया।