बोरवेल मशीन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:जयपुर पहुंचने से पहले दम तोड़ा, आमने-सामने से हुई थी भिड़ंत
बोरवेल मशीन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:जयपुर पहुंचने से पहले दम तोड़ा, आमने-सामने से हुई थी भिड़ंत

झुंझुनूं : झुंझुनूं में बोरवेल मशीन एवं बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा देर रात बगड़ थाना क्षेत्र के खुडाना में बाईपास पर हुआ।
मृतक मंदीप पुत्र बुधराम थाना क्षेत्र के जटावास का रहने वाला था। मृतक मंदीप के चाचा राधेश्याम ने बताया कि शुक्रवार देर रात उसका भतीजा मंदीप बाइक के द्वारा भामरवासी से बगड़ जा रहा था। इस दौरान रास्ते में बोरवेल मशीन से भिड़ंत हो गई। जिसमें मंदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पहले बगड़ के स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर दिया। जहां हालात गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर दिया। लेकिन बीच रास्ते में ही मंदीप ने दम तोड़ दिया।
बगड़ थाना के एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि खुडाना में शुक्रवार देर रात बाइक और बोरवेल मशीन की टक्कर सूचना मिली थी। हादसे में बाइक सवार मंदीप (22) पुत्र बुधराम की जयपुर ले जाते समय मौत हो गई। मृतक का शव बीडी के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंपा दिया। परिजनों की ओर से बोरवेल मशीन चालक के खिलाफ लापरवाही से टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया गया है।