[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

RBM गैंग के सदस्य से अवैध 70 कारतूस बरामद:गश्त के दौरान पकड़ा, दहशत दिखाने के लिए अपने पास रखता था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

RBM गैंग के सदस्य से अवैध 70 कारतूस बरामद:गश्त के दौरान पकड़ा, दहशत दिखाने के लिए अपने पास रखता था

RBM गैंग के सदस्य से अवैध 70 कारतूस बरामद:गश्त के दौरान पकड़ा, दहशत दिखाने के लिए अपने पास रखता था

झुंझुनूं : झुंझुनूं की धनूरी थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 70 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी आर.बी.एम. गैंग से जुड़ा है।

थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि शुक्रवार देर रात टीम के साथ गश्त कर रहे थे। सोनासर में पहुंचे तो कॉस्टेबल चेनाराम को सूचना मिली की हनुतपुरा में श्मशान घाट के पास सड़क पर एक युवक खड़ा है। जिसके पास से अवैध कारतूस है। गांव के लोगों में अपनी दहशत रखने के लिए अपने पास अवैध कारतूस रखता है।

RBM गैंग के सदस्य से भारी मात्रा में जिंदा कारतुस

थानाधिकारी ने बताया कि सूचना पर मौक पर पहुंचे तो एक युवक खड़ा नजर आया। पास जाकर नाम पता पूछा तो सुरेन्द्र उर्फ शेरा निवासी हनुतपुरा थाना धनूरी होना बताया। खड़ा होने की वजह पूछी तो घबरा गया। उसके बाद युवक की तलाशी ली, तो 70 जिंदा कारतूस मिले। जिन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से कारतूस के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles