प्रभावित हो रहा काम:ट्रांसफर आदेश को फौजदार ने रैट में चुनौती दी थी, ट्रांसफर निरस्त होने पर असमंजस की स्थिति
प्रभावित हो रहा काम:ट्रांसफर आदेश को फौजदार ने रैट में चुनौती दी थी, ट्रांसफर निरस्त होने पर असमंजस की स्थिति

जयपुर : राजधानी में सीएमएचओं प्रथम के एक पद पर दाे अधिकारियाें के बैठने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एक अधिकारी ने ट्रांसफर हाेने के बाद सीएमएचओ प्रथम की पाेस्ट पर जाॅइन किया, वहीं दूसरे अधिकारी ने ट्रांसफर काे रैट में चुनाैती दी थी। रैट द्वारा ट्रांसफर आदेश के निरस्त करने के बाद अब अधिकारी कर्मचारी आदेश, फाइलाें काे लेकर असमंजस में हैं।
आदेश निरस्त हाेने के बाद अब दिशा-निर्देश का इंतजार
जयपुर सीएमएचओ प्रथम के पद लगे डाॅ. विजय सिंह फाैजदार का फरवरी में ट्रांसफर कर दिया था। सरकार ने डाॅ. रवि शेखावत काे सीएमएचओ प्रथम पर लगाया गया था। ट्रांसफर आदेश के खिलाफ फौजदार ने राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण (रैट) में चुनौती दी।
वहीं, राज्य सरकार और डॉ. रवि शेखावत ने कैविएट भी दायर कर रखी थी। इस मामले सुनवाई कर रैट ने ट्रांसफर आदेश को ही रद्द कर दिया। ट्रांसफर आदेश निरस्त हाेने के बाद डाॅ. विजय सिंह फौजदार ने भी जयपुर सीएमएचओ कार्यालय में पदभार दोबारा संभाल लिया।
वहीं, डाॅ. रवि शेखावत राज्य सरकार से गाइडलाइन जारी हाेने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक ही कार्यालय में दोनों अधिकारी बैठे हैं। डॉ. रवि शेखावत ने निदेशालय को पत्र लिखकर इस पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है।