बिट्स पिलानी में अपोजी-24 का रंगारंग आगाज:कॉमेडी और गीत-संगीत से शुरू हुआ कार्यक्रम; रोबो-वॉर्स और हैकथॉन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
बिट्स पिलानी में अपोजी-24 का रंगारंग आगाज:कॉमेडी और गीत-संगीत से शुरू हुआ कार्यक्रम; रोबो-वॉर्स और हैकथॉन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
पिलानी : बिट्स पिलानी, पिलानी परिसर में चार दिवसीय तकनीकी महोत्सव के 42वें संस्करण अपोजी-2024 का शुभारम्भ 4 अप्रैल 2024 को किया गया। बिट्स के इस वार्षिक तकनीकी महोत्सव का आर्कषण इस बार खगोलीय अन्वेषण रहेगा और इसकी थीम “सेलेस्टियल एपिफेनी” के अनुरूप रखी गई है। इस बार, APOGEE इंजीनियरिंग, विज्ञान, गणित, प्रबंधन वित्त, परामर्श और उद्यमिता के क्षेत्रों से विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी गतिविधियों और नवीन घटनाओं का गवाह बनेगा।

तकनीकी महोत्सव अपोजी 24 के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी और वर्तमान में रक्षा मंत्रालय में प्रधान सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल विनोद जी खंडारे (पी.वी.एस.एम, एवी.एस.एम, एस.एम) थे। मुख्य अतिथि, बिट्स डायरेक्टर और वीसी ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में मोहित चौहान और तलविंदर ने अपनी धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने हंसी-मजाक से भरपूर मनोरंजन किया।
गुरुवार देर शाम शुरू हुए अपोजी 2024 में अगले 72 घंटों तक नॉन स्टॉप ज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की गहराई से सम्बन्धित संगीत, हंसी और बौद्धिक उत्तेजना के अनूठे कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। महोत्सव में तकरीबन 150 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के 750 प्रतिभागी तथा बिट्स पिलानी के 5000 छात्र भाग लेगें।

महोत्सव में रोबो-वॉर्स, परिस्थती अनुसार रणनीतिक कौशल का परीक्षण, हैकथॉन में प्रौद्योगिकी की सीमाओं को आगे बढ़ाने संबंधित प्रतियोगिताऐं, क्विज़, एस्केप रूम और मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (एम.यू.एन) दिमाग को चुनौती देनी वाली आदि विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं का आजोजन होगा तथा विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। तकीनीकि महोत्सव में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों के अलावा 10 लाख रुपये से अधिक के आकर्षक नकद पुरस्कार और रोमांचक इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जायेगा।
मुख्य कार्यक्रमों के बीच अपोजी-2024 में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, संजय बारू (पूर्व महासचिव, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) और प्रोग्रामिंग ट्यूटोरियल्स की लर्न कोड द हार्ड वे श्रृंखला बनाने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपर जेड शॉ जैसे प्रसिद्ध वक्ताओं के टॉक शो भी होंगे।