[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेयजल के कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेयजल के कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश

पेयजल के कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश

चूरू : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला प्रभारी अधिकारी विकास मीणा ने शुक्रवार को जिले में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर उन्होंने चल रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा लंबित कार्यों को शीघ्र करवाने के निर्देश दिए।  जिला प्रभारी अधिकारी ने गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत वाले इलाको पर फोकस रखने तथा पेयजल स्रोतों की जिओ टेगिंग, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा, लबित विद्युत कनेक्शनों पर चर्चा, आर.ओ. प्लान्ट पर चर्चा, हर घर जल पर चर्चा, जिले में कार्यरत कार्यान्वयन सहयोग एजेन्सी वाणी संस्था व थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन एजेन्सी के कार्यो पर चर्चा, अवैध कनेक्शनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता राममूर्ति, अधीक्षण अभियन्ता रमेश कुमार राठी, अधिशाषी अभियन्ता रामावतार सैनी, बाबूलाल वर्मा, विजय कुमार वर्मा, रामकुमार चाहिल, रामनिवास यादव, अनुराग शर्मा, हेमन्त सोनी,  सहायक अभियन्ता नीतू कुमारी, रितु श्योराण, डिम्पल खिलेरी, नितेश जांगिड़, थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन एजेन्सी के टीम लीडर विजेन्द्रसिंह राठौड़, कार्यान्वयन सहयोग एजेन्सी वाणी संस्था के प्रतिनिधि व जिला प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट यूनिट से नीरज कुमावत, वसीम, अनुज शर्मा एव जिला मानव संसाधन सलाहकार राजुराम शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles