चिड़ावा शहर में निकलेगी ‘वोट बारात’
शहर के विभिन्न व्यापार संगठन, सामाजिक संगठन, शिक्षण संस्थान व स्वयं सेवी संस्थाओं की भी रहेगी भागीदारी

चिड़ावा : लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रमों के तहत चिड़ावा शहर में शुक्रवार को एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु वोट बारात का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें ब्लॉक स्तर कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी मतदाता जागरूकता संदेश लिखे बैनर, पोस्टर इत्यादि के साथ शामिल होंगे। साथ ही शहर के विभिन्न व्यापार संगठन, शिक्षण संस्थान, सामाजिक संगठन, महिला संगठन व स्वयं सेवी संस्थाओं की भागीदारी भी ‘वोट बारात’ के रूप में निकाली जा रही मतदाता जागरूकता रैली में देखने को मिलेगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपखंड कार्यालय में एसडीएम बृजेश गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासन व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। वोट बारात में जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।