नवल रत्न उपाधि से सम्मानित होने पर पीवाल का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : केसीसी टाउनशीप निवासी बाबूलाल पीवाल को नवलरत्न उपाधि से सम्मानित होने पर समाज सेवी हरीराम गुर्जर के सानिध्य कस्बे वासियों ने बुधवार को पीवाल को स्वागत किया। हरीराम गुर्जर ने बताया कि अखिल भारतीय सतगुरू मात्रंग ऋर्षि नवल धर्म सभा द्वारा आचार्य चरणदास महाराज ने बाबूलाल पीवाल को नवल रत्न उपाधि से सम्मानित होने पर कस्बे वासियों ने उनका सम्मान किया। इस मौके बीजू पासवान उप सरपंच, पचं मनोज कुमार शिवहोत्रा, राजकुमार, जोगेंद्रसिंह, अरविंद कुमार पीवाल, विक्रम पीवाल, नीरज, अभिषेक सांखला आदि मौजूद थे।