अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार:उत्तर प्रदेश से लाकर हिस्ट्रीशीटर योगेश को करता था सप्लाई
अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार:उत्तर प्रदेश से लाकर हिस्ट्रीशीटर योगेश को करता था सप्लाई

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई करने को लेकर कार्रवाई करते हुए देर शाम को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जेएम गैंग के हिस्ट्रीशीटर को उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर सप्लाई करता था।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से क्षेत्र में अवैध हथियारों पर प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व जेएम गैंग का सदस्य हिस्ट्रीशीटर योगेश उर्फ योगी को गिरफ्तार किया गया था।
हिस्ट्रीशीटर योगेश से गहनता से पूछताछ करने पर उतर प्रदेश से हथियार लाकर यहां वारदात करने की बात सामने आई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजर्षि वर्मा ने एक विशेष टीम का गठन कर हथियार सप्लाई करने वाले बदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर योगेश को हथियार सप्लाई करने के मामले में अलीगढ़ के युवक द्वारा हथियार देने की जानकारी मिली। जिस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खैर अलीगढ़ निवासी अतुल पुत्र संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा उसने किसे हथियार सप्लाई किए उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी पर हरियाणा के बहादुरगढ़, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ सहित आठ मामले दर्ज हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी से जानकारी जुटाकर अन्य वारदातें खोलने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान टीम में थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, एएसआई धुड़सिंह, कांस्टेबल खेमचंद, लीलाधर आदि शामिल थे।