शिमला में शीतला माता के मेले में इक्यावन सौ की कुश्ती में बराबर रहा मुकाबला
शिमला में शीतला माता के मेले में इक्यावन सौ की कुश्ती में बराबर रहा मुकाबला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला के डालोडी धाम में शीतला माता का विशाल मेला भरा। रविवार 31 मार्च को रांधा पोवा किया गया तथा 1 अप्रैल को प्रातः शीतला माता के बासी भोजन का प्रसाद चढ़ाया गया। 31 मार्च को रात्रि में सुरेंद्र महास्य एंड पार्टी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इसके बाद दिनभर मेले का आयोजन हुआ। मेले में महाकाल आर्ट ग्रुप द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। मेले में बड़े-बड़े झूले व दुकानें आकर्षण का केंद्र रही। कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें इक्यावन सौ रुपए तक की कुश्तियां करवाई गई। इक्यावन सौ की कुश्ती जैलाफ़ के सुनिल व कालबा के सुनिल पहलवान के बीच हुई जिसमे दोनो पहलवान बराबर रहे।सवाई सिंह पीटीआई जय सिंह प्रधान भोलाराम यादव ने रेफरी की भूमिका अदा की।मेले के अवसर पर भजन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण कलाकारो ने ढफ पर सुंदर प्रस्तुति दी। दिनभर मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खुले रहें। मंदिर पुजारी मालाराम प्रजापत ने पूजा अर्चना करवाई। इस मेले में दिल्ली हरियाणा पंजाब जयपुर आदि स्थानों से अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे तथा शीतला माता के दर्शन किए। मेले में समाजसेवी मंजीत लाठर द्वारा मीठा पानी पिलाया गया।
इस अवसर पर यादव समाज के जिलाध्यक्ष विपिन यादव, सरपंच रीना देवी, रामकुमार कल्याण, रामनिवास यादव, बाबूलाल, बनवारी पंच, शीशराम पंच, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, भूपसिंह यादव, मंजीत लाठर, बजरंगलाल बबलू, सवाई सिंह पीटीआई, भोलाराम, जयसिंह प्रधान सहित भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।