झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र में होगा रोचक मुकाबला : झुंझुनूं में कांग्रेस से चार और विपक्ष से 6 सांसद बने

लेखक : गोविंद राम हरितवाल
झुंझुनूं : झुंझुनूं देश में सर्वाधिक सैनिक बाहुल्य वाला जिला माना जाता है। इस संसदीय क्षेत्र से अब तक आर आर मुरारका, शिवनाथ सिंह गिल, कैप्टन अयूब खान और शीशराम ओला कांग्रेस की टिकट पर यहां से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वहीं स्वतंत्र पार्टी से राधा कृष्ण बिरला, कन्हैयालाल महला भारतीय किसान मजदूर पार्टी से, भीम सिंह मंडावा जनता पार्टी, जगदीप धनखड़ लोकदल, संतोष अहलावत भाजपा और नरेंद्र खीचड़ भारतीय जनता पार्टी से इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब तक संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चार व्यक्ति और विपक्ष से 6 व्यक्ति सांसदों के रूप में इस लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
देखना है कि जिले की जनता इस बार यह ताज किसी के चेहरे पर सजाती है। कांग्रेस ने एक बार फिर शीशराम ओला घराने पर विश्वास जताया है । इससे पूर्व पांच बार शीशराम ओला और एक बार उनकी पुत्रवधू राजबाला ओला चुनाव लड़ चुकी है, जिसमें एक बार शीशराम ओला चुनाव हार चुके हैं और एक बार तिवारी कांग्रेस से तथा तीन बार कांग्रेस से चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों से यहां पर कांग्रेस के लिए सूखा पड़ा हुआ है। उस सुखे को, तोड़ने के लिए इस बार बृजेंद्र ओला को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूर्व मैं रहे दोनों सांसदों को दर् किनार करते हुए उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। यहां से कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है।
जिनमें बहुजन समाज पार्टी के बंशीधर को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के शुभकरण चौधरी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के बृजेंद्र ओला को हाथ, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के दुर्गा प्रसाद मीणा को कोट, भीम ट्राइबल कांग्रेस के सत्यनारायण को ड्रिल मशीन, बहुजन क्रांति पार्टी मार्क्सवाद अंबेडकरवाद के हजारीलाल को बिजली का खंबा, निर्दलीय अल्तीफ को बल्ला, निर्दलीय शेखावत राजेंद्र सिंह को चारपाई चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। यह लेखक के अपने विचार हैं। लेखक राज्य सरकार का 34 वर्षों तक अधिस्वीकृत पत्रकार रहा है।