श्री रामायण सत्संग संस्था समिति की बैठक:रामनवमी उत्सव मनाने पर हुई चर्चा, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
श्री रामायण सत्संग संस्था समिति की बैठक:रामनवमी उत्सव मनाने पर हुई चर्चा, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के मुख्य बाजार स्थित श्री रामायण सत्संग संस्था समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष लीलाधर सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में रामनवमी उत्सव ऐतिहासिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया, जिसको लेकर समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी दी गई है।
समिति अध्यक्ष लीलाधर सैनी ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी उत्सव को मनाने पर अपने सुझाव दिए। बैठक में आए सुझावों पर संस्था का 100 वां उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा तथा इस उत्सव को एक ऐतिहासिक और यादगार बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खेतड़ी कस्बे में श्री रामायण संस्था समिति का संचालन रियासत कालीन समय से होता आ रहा है। संस्था का मुख्य उद्देश्य धार्मिक कार्यों में बेहतर संचालन करने का होता है। इसके अलावा संस्था द्वारा कस्बे के गरीब व असहाय व्यक्ति के घर होने वाले मांगलिक कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है। वहीं सामान व बर्तन सहित अन्य उपयोगी संसाधन भी मुहैया करवाए जाते है।
इस दौरान बैठक में निकेश पारीक को कलाकारो का चयन करने, प्रदीप झुन्झुनू वाला को व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी है । संस्था द्वारा रामनवमी उत्सव को यादगार बनाने के लिए कस्बेवासियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लीलाधर सैनी ने सुधीर कुमार गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष, राधेश्याम शर्मा सिहोड वाले व गोपाल कृष्ण शर्मा को संरक्षक, पार्षद राहुल सैनी, नगेन्द्र सोढ़ा, चौथमल सिंधी, कन्हैयालाल सिंधी, एडवोकेट पीयूष सुरोलिया, राकेश स्वामी सहित 51 सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया।
बैठक में महामंत्री प्रदीप कुमार झुन्झुनू वाला, कोषाध्यक्ष विजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष निकेश पारीक, दिनेश सोनगरा, प्रवीण कुमार परीवाला, कृष्ण शर्मा, नरेन्द्र भार्गव, निहार गर्ग, अमित सैनी, अंकित शास्त्री, अनिल सैनी, हेमन्त सोनी, अरूण सोनी, शुभकरण मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद थे।