नई कार्यकारिणी का किया गया गठन
नई कार्यकारिणी का किया गया गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
सूरजगढ़ : डॉ.भीमराव अंबेडकर समिति सूरजगढ़ की पुरानी कार्यकारिणी भंग कर मार्च 2025 तक के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। संरक्षक मोतीलाल डीग्रवाल ने बताया कि 31 मार्च को सूरजगढ़ स्थित वार्ड नंबर ग्यारह अंबेडकर भवन में समिति की साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मती से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जीवन राम चांवरिया पूर्व अध्यापक को अध्यक्ष चुना गया है वहीं रामस्वरूप सिंह आसलवासिया पूर्व अध्यापक को सचिव व कोषाध्यक्ष संतलाल बड़सीवाल को एवं फूलचंद सुनिया व गोपीराम सौंकरिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है। रतनलाल चेतीवाल, गुलझारीलाल चावला, ओमप्रकाश सेवदा, जीवन सिंह नायक, राधेश्याम चिरानिया, राजेंद्र मावर, गोपीराम मेहरा को कोर कमेटी सदस्य चुना गया है।
विजेंद्र चिरानिया को मीडिया प्रभारी, रोहिताश कटारिया, विजय कुमार गर्वा को संगठन मंत्री, जगदीश लोरानिया, नथूराम कटारिया,श्यामलाल सैनी, शीशराम बड़सीवाल, रफीक खान को प्रचार मंत्री व सोहनलाल बाकोलिया, संदीप चिरानिया, बाबूलाल बडगूजर, सज्जन कटारिया को कार्यक्रम प्रभारी एवं अनिल कनवाड़िया, अंकित कटारिया, मनीष सुनिया, रतिराम मरोडिया को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। नव गठित कार्यकारिणी ने चौदह अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती तथा ग्यारह अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती मनाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया है जिसमें अस्सी प्रतिशत व उपर नंबर लाने वाले विद्यार्थियों,मार्च 2023-24 तक सरकारी नोकरी पाने वाले, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, वैज्ञानिक, पत्रकार, संगीतज्ञ, लेखक, कवि तथा भामाशाहों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। राधेश्याम कटारिया कुलदीप मेहरा कुंदन लाल, अजय चिरानिया, राज कपूर, सुभाष शीला, रमेश फोजी बैठक में सामिल हुए।