पुण्यतिथि पर परिवार के लोगों ने गौ सवामणी का आयोजन किया

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में रविवार को वार्ड 14 निवासी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद मांवर की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिवार के लोगों ने श्री रघुनाथ गौशाला झोझू धाम में गौ सवामणी का आयोजन किया। इस मौके जगदीश प्रसाद मांवर के सुपुत्र डॉ अनिल मांवर ने कहा कि अपनों की याद में ऐसा करना मन को शकुन देता, ऐसे मौके पर बेसहारा व बेजुबान जानवरो की मदद करने से मन को शांति मिलती है वह पुण्य आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता हैं । इससे पहले शनिवार रात को कीर्तन किया गया तथा रविवार सुबह हवन का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी पत्नी कृष्णा देवी, सुनील मावर, सुमन मावर, डॉ अनिल मावर, वंदना मावर, डॉ नवीन मावर, सीमा मावर, अनुष्का मावर, ओजस्वी, माही, प्रियांशु , धर्मिष्ठा, मनोज लाम्बा, योगेश पचेरवाल आदि परिवार सदस्य उपस्थित रहे।