India Alliance Rally Live Update : CM केजरीवाल ने देशवासियों को दी 6 गारंटी, सुनीता ने पढ़ा संदेश
India Alliance Mega Rally In Delhi Ramlila Maidan : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की मेगा रैली हो रही है। इस रैली के लिए विपक्षी दलों के दिग्गज नेता आए हैं।

India Alliance Mega Rally Live Update In Delhi Ramlila Maidan : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की मेगा रैली हो रही है, जिसमें काफी तादात में भीड़ जुटी है। इस रैली का नाम ‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ रखा गया है। विपक्षी नेता मंच पर जुट गए हैं और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
सुनीता ने सीएम केजरीवाल का पढ़ा संदेश
सुनीता केजरीवाल ने संदेश पढ़ते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश की बात की। उन्होंने देश को 6 गारंटी देने का किया वादा।
- पूरे देश में पानी के इंतजाम
- पूरे देश में फ्री बिजली
- शानदार सरकारी स्कूल
- मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक और जिले स्तर के अस्पताल
- किसान को MSP पर मुआवजा
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
सुनीता केजरीवाल ने महारैली को किया संबोधित
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की रैली में कहा कि केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। इस संदेश को पढ़ने से पहले मैं आपसे कुछ पूछना चाहती हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया। क्या प्रधानमंत्री ने सही काम किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? ये भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है, वे उसे ज्यादा दिनों तक जेल में नहीं रख पाऊंगा।
अबकी बार, भाजपा तड़ीपार का दिया नारा
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को संबोधित करते हुए कहा कि जब दो बहनें लड़ रही हैं तो भाई कैसे पीछे रह सकते हैं। उन्होंने अबकी बार, भाजपा तड़ीपार का नारा दिया।
#WATCH | Delhi: From the Maha Rally at the Ramlila Maidan, Former Maharashtra CM and Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, "Now, their (BJP's) dream is of crossing 400 (seats)… It is time that one party and one person's government have to go… We are not here for the… pic.twitter.com/KqGWmHl0GT
— ANI (@ANI) March 31, 2024
ये नेता पहुंचे
राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सीताराम येचुरी, संजय राउत, डेरेक ओ ब्रायन मंच भी पहुंचे। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती इंडिया अलायंस की ‘महारैली’ में शामिल होने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रामलीला, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मैदान पहुंच गई हैं। सीपीएम की नेता वृंदा करात, पीडीपी प्रमुख महबूब मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, आरएलडी नेता सुनील सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंच पर पहुंच गए हैं।
#WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi arrives at the Ramlila Maidan for the INDIA alliance rally pic.twitter.com/1vkYRs5PmJ
— ANI (@ANI) March 31, 2024
#WATCH | Visuals from the INDIA alliance rally at Ramlila Maidan in Delhi.
INDIA alliance is holding a rally here against the arrest of Delhi CM and AAP convener Arvind Kejriwal pic.twitter.com/FXwwyQjLXg
— ANI (@ANI) March 31, 2024
#WATCH | PDP chief Mehbooba Mufti arrives at the Ramlila Maidan in Delhi to attend the INDIA Alliance 'Maha Rally' pic.twitter.com/Lzg0YH88F4
— ANI (@ANI) March 31, 2024
VIDEO | AAP workers gather at Ramlila Maidan in Delhi ahead of INDIA bloc's 'Save Democracy' rally, scheduled to be held later today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/KJyozMqMqr
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2024
एक मंच पर दिखे विपक्षी दलों के नेता
विपक्षी दलों की तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ की रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के नेता जुट गए। इसे लेकर कांग्रेस का कहना है कि यह किसी व्यक्ति विशेष या एक पार्टी की नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन की मेगा रैली है।
Arvind Kejriwal's wife to attend INDIA bloc's 'Maha Rally' today, to protest against Delhi CM's arrest
Read @ANI Story | https://t.co/cX5wlYAxZu#INDIAAlliance #Delhi #KejriwalArrested pic.twitter.com/krmTcuMDBD
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2024
वादों को पूरा करने में विफल रही मोदी सरकार
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सुनीता केजरीवाल रैली में अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ेंगी। मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही। झूठे वादे किए गए। आज यहां हुंकार जनता तक पहुंचेगी। लोकसभा चुनाव में जनता जवाब देगी। केजरीवाल की गिरफ्तारी यह दर्शाती है की भाजपा डरी है।