नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षा 5 से:50 हजार 167 विद्यार्थी शामिल होंगे, पहली पारी में होगी
नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षा 5 से:50 हजार 167 विद्यार्थी शामिल होंगे, पहली पारी में होगी

झुंझुनूं : कक्षा 9वीं एवं 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 5 अप्रेल से शुरू होगी। परीक्षाएं पहली पारी में होगी। 26 अप्रैल तक परीक्षा चलेगी। 2 अप्रैल तक स्कूलों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जिला जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष ढाका ने बताया कि 9वीं एवं 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।
दोनों कक्षाओं की परीक्षा प्रथम पारी में सुबह 8 से 11.15 बजे तक होंगी। जिले के 41 हजार विद्यार्थी जिला समान परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया प्रश्न पत्रों का वितरण 2 अप्रैल को राजकीय शहीद परमवीर पीरू सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा।
निजी विद्यालय अपने प्रश्न पत्र क्लस्टर विद्यालय से परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटे पूर्व प्रतिदिन प्राप्त कर सकेंगे। प्रश्न पत्र प्राप्त करने से पूर्व निजी विद्यालयों को क्रीड़ा शुल्क जमा कराना अनिवार्य होगा, वे क्रीड़ा शुल्क जमा करने की रसीद दिखाकर ही अपने विद्यालय के प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
9वीं कक्षा की परीक्षा इन तिथियों में होगी
9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की 5 अप्रैल को अंग्रेजी, 6 अप्रैल को राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एव शोर्य परंपरा, 15 सामाजिक विज्ञान,16 अप्रैल को सूचना एव प्रोधौगिक की अवधारणा ,22 गणित, 23 को हिंदी , 24 को स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा, 25 विज्ञान 26 अप्रैल को संस्कृत की परीक्षा होगी।
इसी प्रकार 11वीं कक्षा की परीक्षाएं होगी। जिसमें 5 अप्रैल को अंग्रेजी अनिवार्य सैकेंड पारी में जीवन कौशल, 6 अप्रैल को हिन्दी अनिवार्य, 15 अप्रैल को अर्थशास्त्र,(कल्ला एव वाणिज्य वर्ग) जीव विज्ञान कृषि विज्ञान, 16 अप्रैल को भूगोल, 22 अप्रैल को भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, लेखाशास्त्र की व सैकेंड पारी में अंग्रेजी साहित्य परीक्षा होगी। वही 23 अप्रैल को गणित सैकेंड पारी में कंप्यूटर विज्ञान, 24 अप्रैल को हिंदी साहित्य सैकेंड पारी में 25 अप्रैल को व्यवसाय अध्यन ,इतिहास,रसायन विज्ञान,कृषि विज्ञान व सेकेंड पारी में उर्दू साहित्य व सस्कृत साहित्य, 26 अप्रैल चित्रकला ,कृषि विज्ञान विषय की परीक्षाएं होगी।