अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार
अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार

मेहाड़ा-खेतड़ी : मेहाड़ा पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मेहाड़ा की तरफ से खेतड़ी रोड पर एक डंपर आ रहा था। उसकी जांच की तो वह बजरी से भरा हुआ था।
चालक से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सख्ती से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि बसई से बजरी चोरी कर लाया है। इसके बाद बजरी से भरे डंपर को जब्त कर चालक भजनावाला निवासी विजय सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।