हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:हार्डकोर बदमाश के कहने पर वारदात के लिए नाबालिग लड़कों तक पहुंचाए थे वेपन
हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:हार्डकोर बदमाश के कहने पर वारदात के लिए नाबालिग लड़कों तक पहुंचाए थे वेपन

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर पुलिस ने देर शाम को नाबालिग लड़कों को हथियार सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी श्रीगंगानगर क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिन्होंने हार्डकोर बदमाश के कहने पर क्षेत्र में वारदात करवाने के लिए हथियार सप्लाई किए थे।
खेतड़ीनगर एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि एक माह पहले मेहाड़ा थाना क्षेत्र के नांगलिया गांव के भैरू मंदिर के पास हथियार लेकर वारदात करने के फिराक में दो युवकों के घूमने की सूचना मिलने पर जिला स्पेशल टीम व मेहाड़ा पुलिस की ओर से दबिश दी गई थी। इस दौरान पुलिस की टीमों ने भैरू मंदिर के पास से दो नाबालिग युवकों को निरुद्ध कर उनकी तलाशी लेने पर पांच देशी पिस्टल व मैगजीन पाई गई थी। जिस पर पुलिस की ओर से आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
इस दौरान पुलिस की जांच में निरुद्ध किए गए दोनों नाबालिग युवकों का बड़ी गैंग से सम्पर्क में होने की बात सामने आई थी। जिस पर पुलिस की गहनता से जांच करने पर हार्डकोर बदमाश नीमकाथाना निवासी कुलदीप उर्फ केडी का संबंध होने की जानकारी सामने आई थी। जिस पर पुलिस ने अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लाकर क्षेत्र में मिले हथियारों के बारे में गहनता से पूछताछ की गई। हथियार सप्लाई करने के मामले में पुलिस को अन्य आरोपियों की सूचना मिलने पर एसपी प्रवीण कुमार नायक ने एक विशेष टीम का गठन किया ओर गिरोह में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली हथियार सप्लाई करने के आरोपी अपने क्षेत्र में आए हुए है। जिस पर खेतड़ीनगर पुलिस ने श्रीगंगानगर डीएसटी की मदद से रावला मंडी अनूपगढ़ निवासी कार्तिक जाखड़ पुत्र राजेंद्र जाट व ढींगवाली राठान थाना चुनावड़ निवासी राजकरण उर्फ राजा बराड पुत्र सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कार्तिक जाखड़ के खिलाफ चार तथा राजकरण के खिलाफ दो मामले दर्ज है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल, एचसी राजेश कुमार, कांस्टेबल अमरचंद, नेमीचंद आदि शामिल थे।