झुंझुनूं : झुंझुनूं के बड़गांव स्थित फैशन सेंटर व जूते-चप्पल की दुकान में शुक्रवार रात को आग लग गई। आग से हजारों जोड़ी जूते-चप्पल व कपड़ों का सामान जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड के फायर मेन प्रेम सिंह व फायर बिग्रेड चालक कन्हैया लाल ने करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोलवा निवासी विकास यादव ने बताया- कबीर फैशन सेंटर के नाम से बड़गांव पर 4 साल पहले जूते-चप्पल व कपड़ों की दुकान खोली थी। शुक्रवार रात 8 बजे मैं दुकान बढ़ा कर घर गया। 3 घंटे बाद दुकान के पड़ोसी से फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। मैं दुकान पर पहुंचा और शटर तोड़ा तो देखा कि आग कि लपेटे निकल रही थी।
वहीं स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। दुकान में हजारों की संख्या में जूते-चप्पल का स्टॉक व 3 लाख का कपड़ों का सामान था। देखते ही देखते सब कुछ आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया। मामले में गुढ़ा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।